पेन ने विराट को कहा, तुम ही थे जो कल विकेट गंवा बैठे थे। आज तुम इतना कूल बनने की कोशिश क्यों कर रहे हो? इस पर विराट नाराज हो गए जिससे गैफेनी को मामले को शांत कराने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच आना पड़ गया।
गैफेनी ने कहा, बस बहुत हुआ। चलो आप अपना गेम खेलो। तुम दोनों कप्तान हो। टिम तुम कप्तान हो। इस पर पेन ने जवाब दिया, हम तो केवल बात कर रहे थे। हम गाली गलौज नहीं कर रहे थे। विराट तुम अपना संयम बनाए रखो। हालांकि इस दौरान विराट ने जो कहा वह माइक्रोफोन पर साफ सुना नहीं गया।