नई दिल्ली: स्टार आल राउंडर रविंद्र जडेजा को अपने शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के एलीट ग्रेड ए प्लस में प्रवेश कर मिला जबकि अक्षर पटेल को भी ए ग्रेड में शामिल किया गया।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में संयुक्त प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे 34 वर्षीय जडेजा ए प्लस वर्ग में शामिल चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।बीसीसीआई ने रविवार को अपने सालाना अनुबंध की घोषणा की।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ग्रेड बी में खिसका दिया गया।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने चार ग्रुप - ए प्लस (सात करोड़ रुपये), ए (पांच करोड़ रुपये), बी (तीन करोड़ रुपये) और सी (एक करोड़ रुपये) - में 26 क्रिकेटरों को रिटेनरशिप सौंपी।तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को अनुबंध नहीं मिला।इस अनुभवी तिकड़ी को अनुबंध सूची से बाहर किये जाने से संकेत मिलता है कि अब राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं होगी।