यह अविश्वनीय जीत पहला वनडे मैच खेल रहे क्रुणाल और कृष्णा के नाम

मंगलवार, 23 मार्च 2021 (23:11 IST)
पुणे: भारत ने इंग्लैंड पर  66 रनों से अविश्वसनीय जीत अर्जित कर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यही जीत खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें अपना पहला ही वनडे खेल रहे क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब का प्रदर्शन किया अगर यह कहा जाए कि इस जीत का श्रेय इन दोनोंं को ही मिलना चाहिए तो गलत नहीं होगा।
 
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब 318 के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 169 रन बना चुकी है और उसके बाद मैच हार जाए। ऐसे मैच 1999 से 2004 ऑस्ट्रेलिया बहुत जीता करती थी। वैसी ही झलक आज भारत ने दिखाई। पहले वनडे मैच मैं यह रहे भारत के स्टार खिलाड़ी
क्रुणाल पांड्या- अपने भाई हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए क्रुणाल पांड्या तब क्रीज पर आए थे जब भारत का स्कोर 205 रनों पर 5 विकेट हो गया था। सामने केएल राहुल गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे। पांड्या ने आत्मविश्वास के साथ शॉट खेले और लग ही नहीं रहा था कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
 
उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर धावा बोला और चारों तरफ शॉट लगाए। उन्होंने 26वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे क्रिकेट में किसी भी डेब्यू बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक बना। इससे पहले जे मोरिस ने 37 गेंद में 50 रन जड़े थे। क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए।
 
आखिरी 10 ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने केएल राहुल के साथ 112 रन जोड़े जिसकी बदौलत भारत 317 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख पाया। 
 
प्रसिद्ध कृष्णा- अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा के शुरुआती ओवर काफी खराब रहे। पहले 3 ओवरों में ही उन पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेरेस्टो टूट के पड़ गए। उन्होंने पहले 3 ओवरों में 37 रन दिए। 
 
दूसरे स्पेल के लिए जब कप्तान ने उनको बुलाया तो उन्होंने पहले जेसन रॉय और फिर खतरनाक बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने लय पकड़ ली। सैम बिलिंग्स का विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैड की पारी को और मुश्किल में डाल दिया। भारत की जीत पर सील भी कृष्णा ने ही लगाई जब टॉम करन को उन्होंने चलता किया। 
 
अगले 5 ओवरों में उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट लिए, ऐसी गजब की वापसी की उम्मीद कोई भी उनसे नहीं कर रहा था। इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज अपने पहले वनडे मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया था। कृष्णा ने डेब्यू मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ो का रिकॉर्ड बनाया। इसकी जानकारी बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी दी गई। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी