मीडिया के एक तबके में सामने आई खबरों में दावा किया गया है कि 8 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 158 रन के स्कोर का पीछा करने में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद प्रीति और सहवाग के बीच कथित तौर पर कहासुनी हुई। खबरों में यह दावा भी किया गया है कि सहवाग अपने काम में प्रीति की कथित दखलंदाजी से इस कदर नाराज चल रहे हैं कि वे आने वाले दिनों में टीम छोड़ने का फैसला भी कर सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से जारी बयान में इन खबरों को कपोल-कल्पित बताते हुए कहा गया कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि प्रबंधन प्रक्रिया के तहत हम (और अन्य फ्रेंचाइजी) मैदान पर और इसके बाहर अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं। यह समीक्षा औपचारिक और अनौपचारिक दोनों ही तरीकों से की जाती है। इससे हमें मैचों के नतीजों के विश्लेषण के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद मिलती है।
इस बीच, किंग्स इलेवन पंजाब की सहमालकिन प्रीति ने सहवाग के साथ उनकी कथित कहासुनी की खबरों को ट्विटर पर व्यक्तिगत तौर पर खारिज किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने फेक न्यूज के हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट में कहा कि सहवाग के साथ उनकी बातचीत को बेवजह तूल दिया जा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शनिवार, 12 मई को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलना है। (भाषा)