राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की खास बातें

बुधवार, 9 मई 2018 (00:36 IST)
जयपुर। आईपीएल-11 राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मंगलवार को हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में किग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान ने 15 रनों से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर मात्र 143 रन ही बना सकी। लोकेश राहुल की उम्दा पारी (95 नाबाद) के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकी। इस रोमांचक मुकाबले के खास बिंदु-

 

* राजस्थान रॉयल्स अच्छी शुरुआत पहले ओवर में बनाए 11 रन
* आईपीएल-11 के पावरप्ले में 63 रन बनाने वाली पहली टीम बनी राजस्थान रॉयल्स
* राजस्थान टीम से जोस बटलर ने मात्र 27 गेंद पर जड़ा अर्द्धशतक 
* पंजाब से एंड्रयू टाई ने अपने लास्ट के ओवर में 6 रन देकर राजस्थान रॉयल्स के 3 विकेट झटके
* राजस्थान रॉयल्स जोफ्रा आर्चर बगैर खाता खोले एंड्रयू टाई के शिकार बने
* पावरप्ले में पंजाब की टीम 3 विकेट खोकर मात्र 33 रन जोड़ सकी
* 7वे ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने गलत निर्णय के चलते अपना रिव्यू खोया 
* आईपीएल की 19 इनिंग में 8 बार लेग स्पिनर के शिकार हुए लोकेश राहुल
* लोकेश राहुल 70 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाकर नाबाद रहे 
* किंग्स इलेवन पंजाब से लोकेश राहुल के सिर पर सजी ऑरेंज कैप

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी