मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम जिसने अभी अभी अपना नाम किंग्स 11 पंजाब से बदलकर पंजाब किंग्स रखा है वह कल होने वाले आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी राशि लेकर उतरेगी। टीम के करीबी लोगों ने बताया कि लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल 2021 से पहले नया नामकरण सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है। पंजाब किंग्स आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था।