IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग नहीं लेंगी PBKS की मालकिन प्रीति जिंटा
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (15:39 IST)
नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री एवं आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगी।
प्रीति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि वह बेंगलुरु की यात्रा नहीं कर पाएगी, क्योंकि वह अपने छोटे बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर अमेरिका से भारत की यात्रा नहीं कर सकती हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “ पिछले कुछ दिन टीम के साथ नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं। मैं अपने प्रशंसकों तक पहुंचना चाहती थी और उनसे पूछना चाहता थी कि क्या उनके पास हमारी टीम के लिए किसी खिलाड़ी का कोई सुझाव है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं। ”
This year Im going to miss the IPL Auction as I cannot leave my little ones & travel to India.The last couple of days have been hectic discussing d auction & all things cricket with our team.I wanted to reach out to our fans & ask them if they hv any player suggestions.. pic.twitter.com/oIOCqZT3PN
उल्लेखनीय है कि प्रीति की पंजाब किंग्स टीम 72 करोड़ रुपए के पर्स के साथ बेंगलुरु में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में भाग लेगी। अन्य सभी की तुलना में पंजाब के पास सबसा बड़ा पर्स है। दरअसल पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 2022 सीजन से पहले केवल मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपए) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपए) को ही टीम में रिटेन किया है।
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2021 में 12 मैचों में 42 की औसत से 441 रन बनाए थे। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नौवां स्थान था। पंजाब किंग्स ने उनको 12 करोड़ में रिटेन किया हालांकि उनके पर्स से 14 करोड़ काटे गए।
वहीं गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बात की जाए तो उन्होंने भी 12 मैचों में 19 की औसत से 18 विकेट चटकाए। वह भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं। अर्शदीप को 4 करोड़ देकर पंजाब किंग्स ने रिटेन किया।
नया नाम भी नहीं बदल सका पंजाब की किस्मत
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स रखा लेकिन ये नया नाम भी पंजाब की किस्मत नहीं बदल सका।पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में कप्तान लोकेश राहुल के नेतृत्व में अपने 14 लीग मैचों से छह में जीत और आठ में हार के साथ 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहा था।
एक नए नाम के साथ सीज़न की शुरुआत करते हुए, पंजाब किंग्स ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन अपने अगले सात मैचों में से पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यूएई में, एक जीत हासिल करने के लिए उनका संघर्ष जारी रहा और वे अंक तालिका के बीच में एक जटिल स्थिति में फंस गए। उन्होंने अपने पिछले तीन मैच जीते लेकिन ख़राब नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गए।
उनकी बल्लेबाज़ी में समस्याएं बनी रहीं, जो लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद विफल होती दिख रही थी। लेकिन सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो उनके अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हरप्रीत बराड़ हर मौक़े पर खरे उतरे।