किस्मत कैसे करवट बदलती है यह कोई पृथ्वी शॉ से पूछे, पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड होने के बाद पृथ्वी को नहीं लगा था कि वह कभी इस सीरीज में टीम का हिस्सा बनेंगे लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त से टीम मैनेजमेंट मजबूर हो चुकी है और अब ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
हालांकि फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि चोटिल हनुमा विहारी की जगह रिद्धिमान साहा को जगह मिलेगी।लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान दो विकेटकीपर को खिलाने के पक्ष में ना हो, अगर ऐसा होता है तो पृथ्वी शॉ की एंट्री भी टीम में हो सकती है।
विहारी की जगह मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को खिलाया जा सकता था लेकिन अब दोनों चोटिल हैं।मयंक अग्रवाल का खेलना संदिग्ध है, वही केएल राहुल कलाई की चोट से बोर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हालांकि पृथ्वी के अंतिम 11 में खेलने की संभावना अभी भी कम है लेकिन है जरूर।