भारतीय टीम के लिए उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और ओपनरों पृथ्वी तथा मंजोत कालरा ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी कर मैच की मजबूत नींव रखी। पृथ्वी ने 100 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 94 रन की मजबूत पारी खेली, हालांकि वे अपने शतक से 6 रन दूर रह गए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विल सदरलैंड ने उन्हें आउट कर भारत का पहला विकेट निकाला।