प्रिटोरियस ने अपने बयान में कहा, “ मैं अपने बाकी के करियर में अपना ध्यान टी20 और खेल के अन्य छोटे प्रारूपों पर दूंगा। एक आज़ाद एजेंट होने से मुझे छोटे प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। ऐसा करके मैं अपने करियर और अपने पारिवारिक जीवन के बीच बेहतर संतुलन रख सकूंगा। ”
उन्होंने कहा, “ एक विशेष उल्लेख फाफ डु प्लेसिस का भी, जिन्होंने मुझे पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम से जाने के बाद वापस लाये और जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की। ”इसके अलावा उन्होंने हार्डस विल्जोएन, क्रिस मॉरिस, निकी वैन डेन बर्ग, रासी वैन डेर डूसन, स्टीफन कुक, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्खिया, नील मैकेंजी और अलग-अलग क्रिकेट मंचों पर उनके कोचों का भी शुक्रिया किया।
साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 30 टी20, 27 वनडे और तीन टेस्ट खेलते हुए सभी प्रारूपों में कुल 77 विकेट लिये। दो विश्व कप खेल चुके प्रिटोरियस दक्षिण अफ्रीका के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों (पाकिस्तान के खिलाफ 17 रन पर पांच विकेट) का रिकॉर्ड रखते हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट 164.15 का है।
प्रिटोरियस के इन आंकड़ों की वजह से फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में उनकी मांग बहुत अधिक है। वह इस समय आईपीएल (चेन्नई सुपर किंग्स), द हंड्रेड (वेल्श फायर) और साउथ अफ्रीका 20 (डर्बन सुपर जायंट्स) में अलग-अलग टीमों में शामिल हैं।