99 के फेर में सिमटी दक्षिण अफ्रीका, कुलदीप की फिरकी ने किया कमाल

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (16:33 IST)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत का गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ। मेहमान दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी और 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।जबकि मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए।दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।

भारत को मैच और शृंखला जीतने के लिये 50 ओवरों में 100 रनों की दरकार है।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और स्पिनर शुरू से ही दक्षिण अफ्रीका पर हावी रहे। वाशिंगटन सुंदर ने पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डी कॉक को छह रन पर चलता किया।

.@imkuldeep18 put on a superb show with the ball & was #TeamIndia's top performer from the first innings of the third #INDvSA ODI.

A summary of his bowling performance  pic.twitter.com/ONa6JYzEUi

— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
कुलदीप (4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट), आफ स्पिनर वाशिंगटन संदर (चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (सात ओवर में 32 रन पर दो विकेट) ने मिलकर 15.1 ओवर में 65 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिमट गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (34) शीर्ष स्कोर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15) और मार्को जेनसन (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।दक्षिण अफ्रीका इस साल यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टीम 22 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके फैसले को सही साबित करने में गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 ओवर में 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम इससे कभी नहीं उबर पाई।

लगातार दो दिन की बारिश के बाद पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। भारत ने गेंदबाज का आगाज वाशिंगटन से हराया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (06) को आवेश खान के हाथों कैच करा दिया।

सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15) ने सिराज के तीन ओवर में तीन चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर आवेश को कैच दे बैठे।सिराज ने अपने अगले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (03) को भी शॉर्ट फाइन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया।

शाहबाज ने इसके बाद ऐडन मार्कराम (09) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।क्लासेन ने शारदुल ठाकुर, शाहबाज और वाशिंगटन पर चौके मारे। वाशिंगटन ने सीधी गेंद पर डेविड मिलर (07) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका स्कोर 66 रन पर पांच विकेट किया।

इसके बाद कुलदीप यादव की फिरकी का जादू दिखा। कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवायो (05) को बोल्ड करने के बाद ब्योर्न फोर्टुइन (01) और एनरिच नोर्किया (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। उन्होंने जेनसन को डीप स्क्वायर लेग में आवेश के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी