गत विजेता मेजबान बांग्लादेश हुआ एशिया कप से बाहर, इस छोटी टीम ने चौंकाया

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (16:06 IST)
सिलहेट: थाईलैंड ने बंगलादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद मंगलवार को पहली बार महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बंगलादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये मंगलवार को यूएई के खिलाफ टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करनी थी। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर विराजमान थाईलैंड से दो अंक पीछे थे, हालांकि उनका नेट रन रेट ज्यादा था। यदि बंगलादेश यह मुकाबला जीत जाती तो वह रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना लेती, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया।गौरतलब है कि मेजबान बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का गतविजेता भी था जिसने साल 2018 में 6 बार के चैंपियन भारत को हराकर कप जीता था।

After a hard fought battle, India , Pakistan , Sri Lanka  and Thailand  qualify for the semi-finals of the #WomensAsiaCup2022 !

We have some exciting games lined up ahead! Who are you rooting for? #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/QWUUd4z8l9

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 11, 2022
गौरतलब है कि थाईलैंड ने महिला एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत बंगलादेश के खिलाफ हार के साथ की थी, जबकि अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें भारत के हाथों परास्त मिली थी। इसके बावजूद थाईलैंड ने पाकिसतान, यूएई और मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।इसकी बड़ी वजह रहा पाकिस्तान पर मिली एकमात्र जीत जो की टू्र्नामेंट का उलटफेर थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी