पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

WD Sports Desk

मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (15:20 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग कई खिलाड़ियों के लिए मोटी रकम और नई टीमें लेकर आया तो कई खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं मिली। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी या तो उम्रदराज है या फिर इन क्रिकेटर्स की फटाफट क्रिकेट में उपलब्धियां ना के बराबर हैं।

पृथ्वी शॉ - भारत के लिये 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 T20I मैच खेल चुके शॉ कल आईपीएल मेगा नीलामी में नहीं बिके। पृथ्वी भारतीय क्रिकेट टीम से 2021 से दूर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था।

समझा जाता है कि 24 वर्ष के शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है।कई फैंस के मन में चिंता भी थी कि साल 2018 के अंडर 19 विश्वकप विजेता कप्तान बच्चे जैसे लगते थे और अब 23 साल की उम्र में भी उनका यह हाल हो गया।

उमेश यादव- उमेश भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं।भारत के लिए उन्होंने अंतिम मैच पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में आईससी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेला था। कोलकाता के लिए खेल चुके उमेश को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला।


शार्दूल ठाकुर-  ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं लेकिन अब लगता है पिछला रिकॉर्ड देखकर उनको कोई लेने नहीं वाला। उमेश यादव की तरह शार्दूल ठाकुर भी अंत में भारत की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दिखे थे।

शार्दूल ठाकुर को जैसे ही टीम इंडिया ने भुला दिया फ्रैंचाइजी भी भूलने लग गई।

मयंक अग्रवाल- कभी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके मयंक अग्रवाल को भी इस बार कोई खरीदार नहीं मिला। मयंक अग्रवाल के पास 36 टेस्ट पारियां हैं और 50 से अधिक की 10 पारियां हैं, जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन शायद वह टी-20 प्रारुप में फिट नहीं बैठते इस कारण उनको इस बार किसी ने भी नहीं खरीदा।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी