मनोवैज्ञानिक सैंडी गोर्डन की सेवायें लेगी टीम इंडिया

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (15:00 IST)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया से दो मैचों में हारने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन भारतीय खिलाड़ियों के खेल में निखार लाने के लिए कठिन मैच हालात के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने की कवायद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट से मशहूर खेल मनोवैज्ञानिक सैंडी गोर्डन की सेवायें लेना शुरू कर दिया है।   
 
सीएनएन आईबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक गोर्डन तीसरे टेस्ट के दौरान टीम से जुड़े हैं। वह पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं जब सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। 
 
उस समय नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही थी जिसके बाद बीसीसीआई ने गोर्डन की सेवायें ली और टीम ने 2003 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें