महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे की टीम अब तक टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं कर सकी है और उसने 6 में से मात्र 2 मैच ही जीते हैं। लगातार 4 मैच हारने के बाद उसे पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 34 रन से जीत नसीब हुई थी और वह तालिका में 6ठे नंबर पर पहुंची।
दूसरी ओर धोनी की ही टीम का 8 साल तक हिस्सा रहे सुरेश रैना अब 'कैप्टन कूल' की छत्रछाया से बाहर निकलकर नई टीम गुजरात की कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने बतौर कप्तान खुद को बखूबी साबित भी कर दिया है। गुजरात 6 मैचों में 5 जीतकर फिलहाल शीर्ष पर है और उसके मौजूदा प्रदर्शन से तो लग रहा है कि उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है।