पंजाब ने लखनऊ को इकाना के मैदान पर 8 विकेट से हराया

WD Sports Desk

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (22:58 IST)
LSGvsPBKSअर्शदीप सिंह (तीन विकेट) के बाद प्रभसिमरन सिंह (69), कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 52) और नेहाल वढेरा (नाबाद 43) रनों की आतिशी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 22 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में प्रियांश आर्य (आठ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तार श्रेयस अय्यर ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। 11वें ओवर में दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन को आउटकर मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (69) रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 52) रन बनाये। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 43) रनों की पारी खेली।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से दिग्वेश राठी ने दो विकेट लिये।इससे पहले निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) के जानदार पारियों के बाद अब्दुल समद के फर्राटा प्रदर्शन की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला आज भी नहीं चला। एडम मार्करम (32) के बाद क्रीज पर आये कप्तान पंत का इस्तकबाल लखनऊ के दर्शकों ने खड़े होकर और शोर मचा कर किया मगर पंत आज भी प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और मात्र दो रन के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इससे पहले भी मौजूदा सत्र के दो मैचों में पंत सस्ते में आउट हुये थे।

Statement victory
Skipper's second this season
Consecutive wins

Punjab Kings cap off a perfect day #TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4

— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरुआत फीकी रही। पहले पॉवर प्ले में मेजबान टीम के तीन अहम विकेट मिचेल मार्श (0),एडन मार्करम (32) और ऋषभ पंत (2) मात्र 35 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। ऐसे कठिन समय में निकोलस पूरन और बडोनी ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये पिच पर टिके रहने की रणनीति अपनायी। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 54 रन जोड़े।

इस बीच यजुवेन्द्र चहल की ललचाती हुयी गुगली को पूरन ने उड़ाने का प्रयास किया मगर गेंद लांग आफ पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में समा गयी। नये बल्लेबाज डेविड मिलर (19) ने बडोनी का साथ देने का प्रयास किया मगर वह भी मार्को जानसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये। आखिरी के चार ओवर में बडोनी ने अब्दुल समद के साथ चौके छक्के उड़ाना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने महज 24 गेंदो पर 47 रन जोड़ लिये थे मगर पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बडोनी अर्शदीप सिंह का दूसरा शिकार बन गये। अर्शदीप की गेंद को हवा में सीमा पार पहुंचाने के चक्कर में वह डीप मिड विकेट पर लपके गये। अपनी 33 गेंद की पारी के दौरान उन्होने एक चौका और तीन छक्के लगाये।

अब्दुल समद को भी अर्शदीप ने अपने इसी ओवर में शिकार बनाया। अपनी संक्षिप्त पारी में उन्होने 225 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुये दो चौके और दो छक्के लगाये।पंजाब के लिये अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होंने अपने स्पेल में 43 रन खर्च कर मार्श,समद और बडोनी के महत्वपूर्ण विकेट चटकाये।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी