Fantasy Playing XI: राजस्थान के 4 खिलाड़ियों से ज्यादा ना रखें, इन पंजाबियों पर लगाए दांव

WD Sports Desk

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (17:00 IST)
PBKSvsRRआईपीएल 2025 सीजन में पहले से ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन शनिवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच होने वाला मुकाबला ज्यादा दिलचस्प होने के आसार है।

इस मुकाबले के केंद्र में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अपने हिस्से की असफलताओं को सहन किया है, लेकिन फिर से सुर्खियों में हैं और अपनी टीमों को आईपीएल का खिताब दिलाने के लिए दृढ़ हैं। अय्यर ने दो नाबाद अर्धशतक (97* और 52*) के साथ मैदान पर धमाल मचा दिया है, जिससे पीबीकेएस ने दो मैचों में दो जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। दूसरी ओर, सैमसन तीन मैचों में 108 रन बनाकर राजस्थान के स्टैंडआउट परफॉर्मर रहे हैं, लेकिन उनकी टीम निरंतरता के लिए संघर्ष कर रही है।

इस मुकाबले में रोमांच जोड़ते हुए सैमसन ने पिछले मुकाबलों में पीबीकेएस के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर दबदबा बनाया है। दोनों कप्तान भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं, ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ आईपीएल अंक से कहीं ज्यादा है, यह बड़े मंच पर दावा करने के बारे में है।

पंजाब शानदार फॉर्म में है, उसने लगातार दो जीत के साथ टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया है। उन्होंने गुजरात टाइटन्स पर 11 रन की रोमांचक जीत के साथ शुरुआत की, 243/5 का स्कोर बनाया। इससे पहले प्रभसिमरन सिंह और अय्यर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया। इसके विपरीत, राजस्थान की शुरुआत उथल-पुथल भरी रही। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में उन्होंने 242/6 का स्कोर बनाया, लेकिन एसआरएच के रिकॉर्ड तोड़ 286 रन बहुत ज्यादा साबित हुए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण एक और हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी की और छह रन से सनसनीखेज जीत दर्ज की। इस मैच में नितीश राणा की 36 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक पारी निर्णायक साबित हुई।

रिकार्ड में देखा जाये ताे आरआर ने बढ़त बनाए रखी है, जिसने पीबीकेएस के खिलाफ अपने 28 मुकाबलों में से 16 जीते हैं, जबकि पंजाब ने 11 बार जीत हासिल की है, जिसमें एक मैच टाई रहा है। पीबीकेएस की बल्लेबाजी इकाई दुर्जेय दिखती है, जिसमें अय्यर और प्रभसिमरन सिंह बढ़त बनाए हुए नेहल वढेरा ने पिछले मैच में नाबाद 43 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी है। ऑलराउंडरों में शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस संतुलन प्रदान करते हैं। मैक्सवेल ने अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन गेंद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टोइनिस अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म की तलाश में हैं।

पीबीकेएस की गेंदबाजी अर्शदीप पर निर्भर करेगी, जिन्होंने पहले ही दो मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को जेनसन गति और उछाल लाएंगे, जबकि युजवेंद्र चहल से स्पिन विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। आरआर की उम्मीदें उनके कप्तान सैमसन पर टिकी हैं, जो उनके लिए सबसे लगातार बल्लेबाज़ रहे हैं। उन्हें एसआरएच के खिलाफ़ 70 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल और सीएसके के खिलाफ़ 81 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले नितीश राणा का साथ मिला है, जिन्होंने राजस्थान के लिए जीत का रास्ता बदल दिया। उनके गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुआई वानिंदु हसरंगा करेंगे, जिन्होंने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे।

जोफ्रा आर्चर की तेज़ गति, तुषार देशपांडे की स्विंग और महेश दीक्षाना की रहस्यमयी स्पिन आरआर की गेंदबाज़ी में विविधता लाती है। मुल्लांपुर में मैच के दिन आसमान साफ ​​रहने की संभावना है और तापमान 19 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पिच से शुरुआत में बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को फ़ायदा मिला है, पिछले सीज़न में पाँच में से तीन मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते थे।

Fantasy Playing XI

विकेटकीपर-प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन
बल्लेबाज-श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर-ग्लेन मैक्सवेल,मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज-अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा,लॉकी फर्ग्यूसन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी