राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पहले चुनी गेंदबाजी

WD Sports Desk

शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (19:00 IST)
PBKSvsRR पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा “ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले मैच को देखते हुए, हम एक नई पिच पर खेल रहे थे और हम यह देखना चाहते हैं कि पिच कैसे खेलती है। यहां भी वही मानसिकता है। हमें पहले मैच से लय को स्थिर करना है और वह हो चुका है। पूरे सीजन में संयम और शांति बनाए रखना जरूरी है। हमने यहां अभ्यास मैच खेले हैं, इसलिए हमें पता है कि पिच कैसे खेलेगी। हम अपनी पिछली दो मैचों में लाल मिट्टी पर खेले थे, तो उम्मीद है कि हम जल्दी से अनुकूलित हो पाएंगे। हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं।”

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा “ पहले बैटिंग करने और एक अच्छा टोटल बनाने को लेकर काफी खुश हूं। पिछले मैच में हमने लगभग परफेक्ट गेम खेला। तुषार देशपांडे को छोटी सी चोट है, इसलिए वह आज के मैच में नहीं खेलेंगे और उनके स्थान पर युधवीर आएंगे।”

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 28 मुक़ाबले में आरआर 16-12 से आगे है। मुल्लांपुर भले ही पीबीकेएस का होमग्राउंड है, लेकिन उन्हें यहां पर पांच मैचों में सिर्फ़ एक में जीत मिली है।

New Chandigarh @PunjabKingsIPL welcome @rajasthanroyals in their  first 2025 game

Who will get the  tonight?

Updates  https://t.co/kjdEJyebLM#TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/vCKLpeG6pf

— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2025
टीमे इस प्रकार हैं:-

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्‍टॉयनिस, ग्‍लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्‍यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युधवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी