प्रशासकों की समिति ने द्रविड़ से इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष पद छोड़ने या एनसीए में अपना कार्यकाल पूरा करने तक अवकाश पर रहने के लिए कहा था। इंडिया सीमेंट ने हितों के टकराव से बचने के लिए उन्हें अवकाश पर भेज दिया। द्रविड़ अपनी इस नई भूमिका कोचिंग और प्रशिक्षण के अलावा पुरुष और महिला सीनियर टीमों के कोच के साथ मिलकर भी काम करेंगे।
बीसीसीआई ने बयान में कहा कि द्रविड़ एनसीए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को देखेंगे तथा वे सलाहकार, कोचिंग और प्रशिक्षण के अलावा खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इसमें कहा गया है कि द्रविड़ प्रशिक्षण और विकास के प्रमुख उद्देश्यों की पहचान करने के लिए राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों के मुख्य कोच तथा भारत 'ए', भारत अंडर-19, भारत अंडर-23 टीमों के कोच के साथ मिलकर काम करेंगे।