राजस्थान ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (19:00 IST)
RRvsGTराजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टॉस के बाद सैमसन ने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। हसरंगा निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह फजलहक फारूकी को एकादश में जगह दी गई हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में आज कोई बदलाव नहीं है।

 Toss @rajasthanroyals elected to field against @gujarat_titans

Updates  https://t.co/raxxjzY9g7 #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/X5RG3SUwJY

— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्‍थान रॉयल्‍स एकादश : यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरल, शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटंस एकादश: साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर) , शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और इशांत शर्मा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी