उनकी स्विंग गेंदबाजी के आगे शेष भारत का शीर्ष क्रम असहाय नजर आया और टीम ने 98 रन पर 6 विकेट खो दिए। जिस पिच पर दूसरे गेंदबाज असहाय नजर आ रहे थे वहां गुरबानी ने 13 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसमें रविकुमार समर्थ (0), कप्तान करुण नायर (21), एस भरत (0) और रविचंद्रन अश्विन (8) का शिकार किया।
हनुमा विहारी( नाबाद 81) और जयंत यादव (नाबाद 62) ने हालांकि इसके बाद पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए नाबाद 138 रन की साझेदारी कर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 51 रन का योगदान दिया जिन्हें आदित्य ठाकरे (35 रन पर एक विकेट) ने आउट किया। अनुभवी उमेश यादव (45 रन पर एक विकेट) ने फार्म में चल रहे मयंक अग्रवाल (11) को चलता किया। (भाषा)