नागपुर। दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज 40 वर्षीय वसीम जाफर अपने 285 के स्कोर में मात्र 1 रन का इजाफा कर 286 रन पर आउट होकर तिहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस शानदार पारी से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण पहले समाप्त किए जाने तक 5 विकेट पर 702 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
शेष भारत को यदि ईरानी कप जीतना है तो उसे शेष बचे समय में विदर्भ के स्कोर को पार करना होगा। रणजी चैंपियन विदर्भ ने सुबह जब अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो जाफर 285 और अपूर्व वानखेड़े 44 रन पर नाबाद थे। उम्मीद की जा रही थी कि जाफर 40 साल से अधिक की उम्र में तिहरे शतक का नया रिकॉर्ड बनाएंगे लेकिन वे अपने स्कोर में 1 रन जोड़ने के बाद सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जाफर ने 431 गेंदों पर 286 रनों में 34 चौके और 1 छक्का लगाया। जाफर का विकेट 600 के स्कोर पर गिरा। वानखेड़े ने फिर अक्षय वाडकर (37) के साथ 5वें विकेट के लिए 91 रन जोड़े। वाडकर को लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने विकेट के पीछे कैच कराया। वाडकर ने 58 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए। स्टम्प्स के समय वानखेड़े 173 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ आदित्य सरवटे 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।
शेष भारत के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल 36 ओवरों में 91 रन पर 2 विकेट लेकर सबसे सफल रहे हैं। स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 43 ओवरों में 123 रन देकर 1 विकेट और दूसरे ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 48 ओवरों में 202 रन देकर 1 विकेट लिया। शाहबाज नदीम ने 45 ओवरों में 159 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। (वार्ता)