रंजन मदुगले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच T20 के लिए ICC मैच रैफरी नियुक्त

बुधवार, 22 जनवरी 2020 (19:31 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मैच रैफरी के एलीट पैनल के सदस्य 60 वर्षीय रंजन मदुगले (Ranjan Madugalle) को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए श्रृंखला के लिए मैच रैफरी नियुक्त किया है।
 
120 टी20 मैचों में मैच रैफरी का अनुभव रखने वाले मदुगले ने 27 साल पहले अंतरराष्ट्रीय रैफरी में पदार्पण किया था, जब पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज आयोजित की गई थी।
 
यह पहला असवसर है, जब पाकिस्तान में किसी टी20 सीरीज में मदुगले की मैच रैफरी के रूप में नियुक्ति की गई है। इससे पहले वे पाकिस्तान में 5 टेस्ट सीरीज के 15 टेस्ट और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रैफरी रहे जिसमें 1996 के विश्व कप के 6 मैच भी शामिल हैं।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में अहसान रजा और शोएब रजा को फील्ड अंपायर नियुक्त किया है। अहमद शहाब तीसरे अंपायर और तारिक रशीद चौथे अंपायर होंगे।
 
जनवरी से अप्रैल के बीच बांग्लादेश 3 T20, 2 टेस्ट और पाकिस्तान में एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है। टी20 सीरीज 24 से 27 जनवरी से खेली जाएगी। इसके बाद पहला टेस्ट 7 से 11 फरवरी तक होगा। बांग्लादेश की टीम 1 अप्रैल को एकदिवसीय मैच के लिए वापस पाकिस्तान लौटेगी। दोनों देशों के बीच 5 से 9 अप्रैल तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी