अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के पास अब कुल 186 रन की बढ़त हो गई है। दिल्ली ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जबकि गुजरात ने 335 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दिल्ली की दूसरी पारी में रावत ने 194 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। वह दिन के अंतिम ओवरों में आउट हुए।
कप्तान ध्रुव शौरी ने 34 और नीतीश राणा ने 10 रन बनाए। स्टंप्स के समय जोंटी सिद्धू 44 और हिम्मत सिंह 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वह चौथे और अंतिम दिन सुबह के सत्र में तेजी से रन बटोरे और गुजरात के सामने एक लक्ष्य रख उसे आउट करने की कोशिश करे क्योंकि मैच ड्रॉ रहता है तो गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिलना तय है।
जुनेजा और रावल की साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। गुजरात ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 26 रन जोड़कर गंवा दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 22.2 ओवर में 75 रन पर 5 विकेट लिए जबकि सिद्धांत शर्मा ने 68 रन पर 2 विकेट, नीतीश राणा ने 19 रन पर 2 विकेट और कुंवर बिधूड़ी ने 35 रन पर 1 विकेट लिया।