दिल्ली के ओपरन अनुज रावत ने शतक लगाकर रणजी ट्रॉफी मैच में 186 रनों की बढ़त बनाई

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (19:22 IST)
नई दिल्ली। ओपनर एवं विकेटकीपर अनुज रावत (133) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में 4 विकेट पर 228 रन बना लिए। 
 
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के पास अब कुल 186 रन की बढ़त हो गई है। दिल्ली ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जबकि गुजरात ने 335 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दिल्ली की दूसरी पारी में रावत ने 194 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। वह दिन के अंतिम ओवरों में आउट हुए। 
 
कप्तान ध्रुव शौरी ने 34 और नीतीश राणा ने 10 रन बनाए। स्टंप्स के समय जोंटी सिद्धू 44 और हिम्मत सिंह 3 रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वह चौथे और अंतिम दिन सुबह के सत्र में तेजी से रन बटोरे और गुजरात के सामने एक लक्ष्य रख उसे आउट करने की कोशिश करे क्योंकि मैच ड्रॉ रहता है तो गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर 3 अंक मिलना तय है। 
 
इससे पहले गुजरात ने 4 विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरु किया। मनप्रीत जुनेजा ने 88 और ध्रुव रावल ने 83 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। रावल 164 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए और शतक से दूर रह गए। जुनेजा ने 190 गेंदों में 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 124 रन बनाए। 
 
जुनेजा और रावल की साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। गुजरात ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 26 रन जोड़कर गंवा दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 22.2 ओवर में 75 रन पर 5 विकेट लिए जबकि सिद्धांत शर्मा ने 68 रन पर 2 विकेट, नीतीश राणा ने 19 रन पर 2 विकेट और कुंवर बिधूड़ी ने 35 रन पर 1 विकेट लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी