नई दिल्ली। अंतरारष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं के रही तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर ग्राहकी सुस्त रहने के बावजूद गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए बढ़कर 41670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 20 रुपए उतरकर 47350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.50 प्रतिशत बढ़कर 1564.210 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिका सोना वायदा 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1563.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 1.16 प्रतिशत बढ़कर 17.86 डॉलर प्रति औंस पर रही।