यहां करनैल सिंह स्टेडियम में मुंबए ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया और मैच ड्रा समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 321 रन बनाए। विकेटकीपर आदित्य तारे ने 187 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। सिद्धेश लाड ने 76 और शिवम दुबे ने नाबाद 69 रन का योगदान दिया।
पंजाब के 414 रन के जवाब में आंध्र ने पांच विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 423 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। रिकी भुए ने 150 रन से आगे खेलते हुए शानदार 181 रन बनाए। बी सुमंत ने 54 और शोएब खान ने 52 रन बनाकर आंध्र को नौ रन की बढ़त दिलाए। पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में मैच ड्रॉ समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 102 रन बनाए। शुभमन गिल 54 रन पर नाबाद रहे।