बंगाल की टीम एक समय तीन विकेट पर 200 रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन दिल्ली ने नवदीप सैनी (45 रन पर दो विकेट), मनन शर्मा (37 रन पर दो विकेट), विकास टोकस (50 रन पर एक विकेट), कुलवंत खेजरोलिया (57 रन पर एक विकेट) और विकास मिश्रा (59 रन पर एक विकेट) की बदौलत मजबूत वापसी की।