वीसीए अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने नागपुर से फोन पर बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड 2 करोड़ रुपए (इनामी राशि के रूप में) देगा और हम (वीसीए) 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त देंगे (टीम को)। जायसवाल ने कहा कि 12 फरवरी से शहर में होने वाले ईरानी ट्रॉफी मैच को देखते हुए वीसीए ने रणजी ट्रॉफी की सफलता के जश्न को स्थगित कर दिया है।
वीसीए प्रमुख ने कहा कि हम सम्मान समारोह की तारीख तय करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को इनामी राशि दी जाएगी। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ सिर्फ 6ठी टीम है, जो अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही है। इससे पहले मुंबई, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली लगातार 2 खिताब जीत चुके हैं। (भाषा)