राशिद खान की हुई वापसी, भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने की T20I टीम की घोषणा

WD Sports Desk

शनिवार, 6 जनवरी 2024 (19:25 IST)
INDvsAFG अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को भारत के खिलाफ 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 19 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है।इस टीम का नेतृत्व युवा इब्राहिम जादरान करेंगे। देश के नियमित टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान राशिद के टीम में होने के बावजूद मैदान पर उतरने की संभावना कम है। वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यूएई के खिलाफ हाल ही में आयोजित तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान टीम से बाहर रहे मुजीब उर रहमान टीम में वापस आ गए हैं।यूएई के खिलाफ रिजर्व का हिस्सा रहे इकराम अलीखिल को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

शारजाह में यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से श्रृंखला जीतने के दौरान टीम की अगुवाई करने वाले जादरान भारत के खिलाफ इस भूमिका को जारी रखेंगे।ACB (अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने कहा, ‘‘हमें तीन मैचों की श्रृंखला के लिए अपने पहले भारत दौरे पर आने की खुशी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है और ‘अफगानअटलान’ को उनके खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना बहुत सुखद है।’’(भाषा)



AfghanAtalan Lineup revealed for the three-match T20I series against @BCCI.

More : https://t.co/hMGh4OY0Pf | #AfghanAtalan | #INDvAFG pic.twitter.com/DqBGmpcIh4

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2024
अफगानिस्तान की टीम:

इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी