अभिमन्यु ईश्वरन के फैन्स के लिए खुश खबरी

WD Sports Desk

शनिवार, 6 जनवरी 2024 (17:53 IST)
Abhimanyu Easwaran to Captain India 'A' : बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच के लिए शनिवार को 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम (India 'A') का कप्तान चुना गया।
 
England Lions की टीम भारत दौरे पर इस मैच से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी जो 12-13 जनवरी को अहमदाबाद में होगा।
 
इसके बाद 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार दिवसीय मैच खेला जायेगा। भारतीय टीम में Sai Sudarshan, Rajat Patidar, KS Bharat  और Navdeep Saini भी शामिल हैं।
 
India 'A'  टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से खेलकर आ रही है जिसमें टीम ने दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे जो ड्रा रहे थे। केएस भरत को दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया गया था और ईश्वरन भी टीम का हिस्सा थे।
ईश्वरन केवल एक मैच में ही खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाये थे जबकि भरत केवल छह रन ही बना सके थे।
 
प्रदोष रंजन पॉल इंग्लैंड लायंस श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा हैं। वह उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन पर नजरें लगी होंगी क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 163 रन की पारी खेली थी। (भाषा)
 
England Lions के खिलाफ भारत ‘ए’ टीम :
Abhimanyu Easwaran (Captain), Sai Sudharsan, Rajat Patidar, Sarfaraz Khan, Pradosh Ranjan Paul, KS Bharat (WK), Manav Suthar, Pulkit Narang, Navdeep Saini, Tushar Deshpande, Vidwath Kaverappa, Dhruv Jurel (WK), Akash Deep
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी