शास्त्री को मुख्य कोच पद के लिए फिर से करना होगा आवेदन, वेस्टइंडीज दौरे के साथ समाप्त होगा अनुबंध

मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (00:10 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के लिए जल्द ही नए आवेदन मंगवाएगा और इस तरह से रवि शास्त्री को फिर से आवेदन करना होगा, क्योंकि उनका अनुबंध अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा।
 
सहयोगी स्टाफ में शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर हैं। वेस्टइंडीज के 3 अगस्त से 3 सितंबर तक होने वाले दौरे के कारण इनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन तक बढ़ाया गया।
 
ये सभी नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं लेकिन टीम को नया ट्रेनर और फिजियो मिलना तय है, क्योंकि शंकर बासु और पैट्रिक फरहार्ट भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में हार के साथ ही सहयोगी स्टाफ से हट गए थे।
 
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत की घरेलू श्रृंखला 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। शास्त्री को अनिल कुंबले का कार्यकाल विवादास्पद परिस्थितियों में बीच में समाप्त हो जाने के बाद 2017 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। यह 57 वर्षीय पूर्व कप्तान अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम का निदेशक भी रहा था।
 
भारत ने हालांकि उनके कोच रहते हुए कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता हालांकि टीम ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा था। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि हमारी वेबसाइट पर 1 या 2 दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा। सहयोगी स्टाफ के अलावा टीम मैनेजर पद के लिए भी नए सिरे से आवेदन मंगाए जाएंगे।
 
तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रहमण्यम को 2017 में 1 साल के अनुबंध के लिए टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी