शराब पीकर रवि शास्त्री ने खोल दिए टीम इंडिया के राज

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (18:22 IST)
ईशांत शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जा पा रहे हैं। दांए हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बायीं पसली में चोट के कारण आईपीएल 2020 की शुरुआत में ही से बाहर हो गए थे। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस के जेहन में यह सवाल आ रहा है कि अंतिम ग्यारह में तीसरा पेसर कौन होगा। 
 
फिलहाल कप्तान और कोच के सामने 3 विकल्प हैं, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और उमेश यादव। ज्यादातर संभावना यही है कि कम से कम पहले टेस्ट में मौका उमेश यादव को मिलने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने का उनके पास खासा अनुभव है। 
 
हालांकि यह बात सामने आई है कि पीते पीते ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के सामने तीसरे पेसर का नाम उगल दिया है। पीटीआई को दिए एक बयान में चैपल ने कहा है कि वह कोच शास्त्री के साथ पी रहे थे और तभी उनको यह समाचार मिला। 
 
एक इंटरैक्टिव सैशन के दौरान चैपल ने कहा कि मुझे कोच शास्त्री ने बताया है कि तीसरे पेसर के तौर पर उमेश यादव का चयन पक्का है। 
 
चैपल ने यह भी माना कि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि दौरे की शुरुआत ही दिन, रात्रि के मैच यानि कि पिंक बॉल टेस्ट से हो रही है, क्योंकि भारत के पास दो बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। यदि पहले बल्लेबाजी करने पर भारत 300 रन बना देता है तो जीत सुनिश्चित है।( वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी