फिलहाल कप्तान और कोच के सामने 3 विकल्प हैं, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और उमेश यादव। ज्यादातर संभावना यही है कि कम से कम पहले टेस्ट में मौका उमेश यादव को मिलने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने का उनके पास खासा अनुभव है।
चैपल ने यह भी माना कि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि दौरे की शुरुआत ही दिन, रात्रि के मैच यानि कि पिंक बॉल टेस्ट से हो रही है, क्योंकि भारत के पास दो बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हैं। यदि पहले बल्लेबाजी करने पर भारत 300 रन बना देता है तो जीत सुनिश्चित है।( वेबदुनिया डेस्क)