किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने अश्विन के बारे में किया खुलासा

बुधवार, 6 नवंबर 2019 (21:49 IST)
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने बुधवार को कहा कि फ्रेंचाइजी और पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई करार नहीं किया है। 
 
अश्विन के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है। किंग्स इलेवन पिछले 2 महीने से दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत कर रहा था लेकिन अब पता चला है कि कुछ अन्य टीमें भी अश्विन में दिलचस्पी दिखा रही हैं। अश्विन पिछले दो सत्र से टीम के कप्तान थे लेकिन उनकी अगुवाई में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। 
 
वाडिया ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि काफी अटकलबाजी चल रही है लेकिन हम अभी बात कर रहे हैं। अश्विन बहुत अच्छा और बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। हम विभिन्न टीमों (दिल्ली सहित) से बात कर रहे हैं और जब भी स्थिति स्पष्ट होगी हम उसकी घोषणा करेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम (अश्विन और किंग्स इलेवन) आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हमें अलग होना चाहिए। हम कुछ टीमों से बात कर रहे हैं जहां से हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिले तथा अश्विन और हमें दोनों को फायदा हो। हम हर किसी के लिये सर्वश्रेष्ठ करार चाहते हैं।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी