8 महीने बाद हुई अश्विन की वापसी, विश्वकप में खेला था आखिरी टी-20 मैच
गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (16:40 IST)
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज और अमेरिका में 29 जुलाई से होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।
हाल ही में हर्निया का आपरेशन कराने वाले के एल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है बशर्ते दोनों फिटनेस टेस्ट में खरे उतरें। कुलदीप को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में हाथ में चोट लगी थी।
हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रविचंद्रन अश्विन ने भी 18 सदस्यीय टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी टी20 मैच पिछले साल नवंबर में खेला था।
इस दौरे पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन टी20 विश्व कप 2021 में टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन पिछले 8 महीनों से उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय सीमित मुकाबला नहीं खेला है, हालांकि राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद अश्विन को सूचित किया गया था कि टीम को उनके "अनुभव और कौशल" की जरूरत है।
पिछले 3 टी-20 मैचों में चटका चुके हैं 6 विकेट
टी-20 विश्वकप में वह सबसे पहला विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने थे। टी-20 विश्वकप के आखिरी 3 मैचों में उन्होंने 63 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वापसी के हर मैच में वह कम से कम 2 विकेट जरूर चटकाए हैं।अगर कुल करियर की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन 21.3 की औसत और 6.79 की इकॉनोमी के साथ 51 टी-20 मैचों में 61 विकेट ले चुके हैं।
वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के पूरे दौरे से आराम मांगा है।स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है।कप्तान रोहित शर्मा , ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टी20 में वापसी करेंगे । धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आवेश खान ने टी20 टीम में जगह बरकरार रखी है । वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे अर्शदीप सिंह भी टीम में लौटे है।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है जो इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में टीम का हिस्सा थे । उन्हें अभी अपने खेल पर मेहनत करने की जरूरत है।पहला टी20 मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जायेगा। इसके बाद दो मैच सेंट किट्स में होंगे जबकि बाद में अमेरिका के लॉडेरहिल में दो मैच खेले जायेंगे।
Rohit Sharma (C), I Kishan, KL Rahul*, Suryakumar Yadav, D Hooda, S Iyer, D Karthik, R Pant, H Pandya, R Jadeja, Axar Patel, R Ashwin, R Bishnoi, Kuldeep Yadav*, B Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel, Arshdeep Singh.
*Inclusion of KL Rahul & Kuldeep Yadav is subject to fitness.