रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मैंने नहीं कहा भारतीय क्रिकेटरों को पाकिस्तान के खिलाफ करें मैच का बहिष्कार"

WD Sports Desk

मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (13:20 IST)
रविचंद्रन अश्विन ने एक पोस्ट रीट्वीट करके यह पुष्टि की है कि उन्होंने भारतीय टी-20 खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप मैच का बहिष्कार करने की सलाह नहीं दी।

वायरल मैक्स नामक हैंडल ने लिखा था कि विश्व लीजेंड्स लीग के मैच में कम पैसा है इस कारण वह मैच रद्द हुआ लेकिन भारत-पाक का एशिया कप मैच होगा क्योंकि इसमें पैसा बहुत है, पैसा ही तो देशभक्ति का स्तर नापता है।इस पर  रविचंद्रन अश्विन ने रीट्वीट कर लिखा कि उन्हें ऐसी अपुष्ट खबरों का हिस्सा नहीं बनाए।

Don’t associate me with this fake news.

Shame on those who trigger all this https://t.co/9IlYcvYhwx

— Ashwin  (@ashwinravi99) July 28, 2025
UAE में 9 से 28 सितंबर तक खेला जायेगा एशिया कप

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौ से 28 सितंबर तक टी-20 प्रारुप में एशिया कप खेला जायेगा।
बीते दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच पर यह जानकारी साझा की। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह संस्करण टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा।

एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य (भारत, अफगानिस्तान, बंगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका) के अलावा यूएई, ओमान और हांगकांग टूर्नामेंट में स्पर्धा करेंगे।गुरुवार को ढाका में हुई एसीसी की वार्षिक बैठक में एशिया कप ही अहम मुद्दा था। मई में भारत-पाकिस्तान सैन्य झड़प के बाद टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का भाग्य अनिश्चितता में पड़ गया था।

ALSO READ: Asia Cup 2025 का INDvsPAK मैच खेल मंत्रालय तब तक नहीं रोक सकता जब तक..

भारत इस प्रतियोगिता का मेजबान है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हुए समझौते के बाद इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है। अगले तीन सालों तक जिस प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान दोनों शामिल रहेंगे, उसे तटस्थ्य स्थान पर कराने का समझौता दोनों बोर्ड के बीच हुआ है। यह करार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ठीक पहले हुए था, जिसके बाद भारत ने अपने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे जिसमें मेज़बान पाकिस्तान के खिलाफ भी एक मैच शामिल था। दुबई में खेला गया प्रतियोगिता का फाइनल भारत ने जीता था।

 इससे टूर्नामेंट का अब तक का सबसे आर्थिक रूप से लाभदायक मुकाबला तय हो जाएगा। एशिया कप के प्रारूप का मतलब है कि एक ही ग्रुप में होने से भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले होंगे, और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीन ऐसे मुकाबले होने की संभावना बनी रहती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी