रविंद्र जड़ेजा के घुटने में फिर समस्या, वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (14:10 IST)
साल 2021 के अंत में घुटने का ऑपरेशन करवा चुके रविंद्र जड़ेजा को अब फिर से शरीर के इस भाग में दिक्कत महसूस होने लगी है।कैरिबियाई दौरे पर टीम के लगभग ज्यादातर वरिष्ठ खिलाड़ी अनुपस्थित है ऐसे में रविंद्र जड़ेजा की चोट की खबर, पहले वनडे से पहले एक बुरी खबर ही है।
हालांकि बीसीसीआई ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन प्रेस वार्ता में टीम के वनडे कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि रविंद्र जड़ेजा के घुटने में फिर समस्या उभर रही है।
रविंद्र जड़ेजा के पहले वनडे में खेलने की ना के बराबर संभावना है। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि उनको तीनों वनडे मैच की सीरीज से बाहर बैठना पड़े। इसका कारण यह है कि टीम चाहती है कि वह वनडे सीरीज के बाद शुरु होने वाली टी-20 सीरीज में फिट हो जाए।
अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
सिर्फ चोट ही नहीं रविंद्र जड़ेजा जैसा खिलाड़ी टीम के लिए वेस्टइंडीज की पिचों पर बहुत फायदेमंद साबित होता। यहां कि पिच कई सालों से धीमा खेल रही हैं और गेंद बल्ले पर फंस कर आती है। यही कारण है कि इंडीज में बड़ा स्कोर बनते नहीं देखा जाता।
रविंद्र जड़ेजा की गैरमौजूदगी में अब उनसे मिलते जुलते खिलाड़ी, अक्षर पटेल को अंतिम ग्यारह में मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है।
अक्षर पटेल लगभग वही काम करते हैं जो रविंद्र जड़ेजा गेंद के साथ करते हैं। हालांकि बतौर ऑराउंडर बल्ले के साथ वह उतना योगदान एकदिवसीय क्रिकेट में उतना नहीं दे पाए हैं जितना जड़ेजा देते हैं।
इस बीच हाथ की चोट से उबरने के बाद कुलदीप यादव को एनसीए से हरी झंडी मिल गई है। चयन समिति जल्द से जल्द उनकी भागीदारी पर अंतिम फै़सला ले सकती है। कुलदीप अपनी दाहिने कलाई पर हेयरलाइन फ़्रैक्चर से उबर रहे थे, जिसके कारण उन्हें घरेलू धरती पर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था। चोट ने उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड में भी वनडे और टी20 सीरीज़ से भी बाहर कर दिया था। कुलदीप ने आख़िरी बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था और 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे।