देश में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस केरल में सामने आए। यहां 2,662 नए मरीज मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 2,486, महाराष्ट्र में 2,289, तमिलनाडु में 2,093 और कर्नाटक में 1,552 कोरोना संक्रमित पाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 21,880 नए मामले आए जबकि 60 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5 लाख 25 हजार 930 पर पहुंच गई। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 49 हजार 482 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 601 की बढ़ोतरी दिखाई दी।