आरसीबी ने घरेलू मैदान पर टिकटों की कीमतें घटाई

बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (21:43 IST)
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अधिक से अधिक दर्शकों को मैदान में लाने के लिए मैच के टिकटों की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है। 
     
    
आरसीबी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि टीम को अभी इस मैदान पर पांच और मैच खेलने है। उन्होंने कहा कि इस समय डी कॉर्पोरेट और फेन टैरेस एन स्टैंड के तरफ बैठने वाले दर्शकों के लिए मैच के टिकट की कीमत छह हजार से सात हजार रुपए है और अब इन टिकटों की कीमत घटाकर दो हजार हजार से चार हजार रुपए तक किया जाएगा। आरसीबी ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
       
आईपीएल नौ में आरसीबी की टीम ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। इस मैदान पर टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 
         
इन दोंनों मैचों में दर्शकों की संख्या उम्मीद के विपरीत थी जबकि स्टेडियम की क्षमता 32000 है। इसी कारण आरसीबी ने बाकी के बचे मैचों में स्टेडियम तक दर्शकों को लाने के लिए टिकटों की कीमतों में कटौती करने का निर्णय लिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें