विराट, रोहित और पंत को पहले ही टी-20 में आउट किया इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने
शनिवार, 9 जुलाई 2022 (21:45 IST)
बर्मिंघम: पदार्पण कर रहे रिचर्ड ग्लीसन ने चार गेंद के अंदर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर धकेला लेकिन हरफनमौला रविन्द्र जडेजा की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां आठ विकेट पर 170 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए अनुभवी क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन 34 साल के ग्लीसन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ज्यादा प्रभावित किया उन्होंने चार ओवर में महज 15 रन दिए और तीन अहम विकेट लिए।
भारत के लिए टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने 29 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़ 46 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 और ऋषभ पंत ने 15 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 26 रन बनाए।
भारत के लिए कप्तान रोहित के साथ विकेटकीपर पंत ने पारी का आगाज किया। पारी के पहले ओवर में डेविड विली की चौथी गेंद पर डेविड मलान ने रोहित का कैच टपकाया और भारतीय कप्तान ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जले पर नमक छिड़का।
उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में इस गेंदबाज का स्वागत फिर से छक्का लगाकर किया जबकि पंत ने इसी ओवर में दो चौके जड़े। दोनों ने इसके बाद मोईन अली के खिलाफ चौके जड़े।
पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए पदार्पण कर रहे ग्लीसन का स्वागत भी रोहित ने चौके से किया लेकिन इस गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका। उन्होंने इस तरह रोहित और पंत की 49 रन की साझेदारी को खत्म किया
पंत ने इसके बाद मोईन के खिलाफ छठे ओवर में छक्का और चौका जड़ा जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 61 रन हो गया।
ग्लीसन ने अपने अगले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (एक रन) और पंत को चलता किया। इस तरह उन्होंने चार गेंद के अंदर तीन विकेट लिए।
Rohit Sharma
Virat Kohli
Rishabh Pant
Settling into international cricket nicely @RicGleeson!
सूर्यकुमार यादव और पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन दोनों क्रीज पर समय देने के बाद 11वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की लगातार गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
सूर्यकुमार ने 11 गेंद में 15 जबकि हार्दिक ने 15 गेंद में 12 रन बनाए। अब भारत का स्कोर 11 ओवर में 89 रन पर पांच विकेट हो गया।
लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर थी लेकिन रविन्द्र जडेजा ने बीच-बीच में चौका लगाकर टीम की रनगति को बनाए रखा। उन्हें दिनेश कार्तिक का अच्छा साथ मिल रहा था लेकिन 16वें ओवर में कार्तिक 17 गेंद में 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। लिविंगस्टोन के इस ओवर में हालांकि जडेजा और हर्षल पटेल ने एक - एक चौका लगाया।
हर्षल ने 17वें ओवर में जॉर्डन के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने ग्लीसन को कैच थमा दिया। उन्होंने छह गेंद में 13 रन बनाए।जडेजा ने इसके बाद 19वें और 20वें ओवर में एक-एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया।भारत पहला टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।(भाषा)