पोंटिंग पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिन्होंने बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियम के कारण पिछले सत्र के बाद इस्तीफा दे दिया था। द्रविड़ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के बजाय भारत ए और भारत अंडर -19 टीमों का कोच बनने का फैसला किया था।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने इसके साथ ही ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और क्रिस मौरिस को 27-28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिटेन भी किया। दुआ ने कहा, रिकी पोटिंग को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
दुआ ने कहा, हमारे पास नया कोच और नई टीम होगी। हमने दो युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पूरी टीम उनके इर्दगिर्द तैयार की जाएगी। क्रिस मौरिस शीर्ष ऑलराउंडर हैं। पोटिंग इससे पहले 2015 और 2016 में मुंबई इंडियंस के कोच थे। (भाषा)