आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग में यह इतिहास रहा है कि जो खिलाड़ी जितने ज्यादा दाम पर बिकता है उसका सीजन उतना ही फीका जाता है। इसके कुछ सालों में ही अनेक उदाहरण है।
ईशान किशन, सैम करन, जयदेव उनादकट, मिचेल स्टार्क, बेन स्टोक्स, क्रिस मोरिस सब किसी ना किसी सत्र में मोटे दामों पर बिके लेकिन प्रदर्शन औसत रहा। कभी कभी तो यह टीम पर ही बोझ बन बैठे।
कुछ ऐसी ही झलकियां ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में दी। जब लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो बड़े स्कोर का मंच सजा था लेकिन वह 6 गेंदो में कुलदीप यादव की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।
उनके पास अपनी टीम के लिए मैच खत्म करने के 2 अवसर अंतिम ओवर में भी आए लेकिन वह दोनों मौके नहीं भुना पाए। 19वें ओवर में उन्होंने आशुतोष शर्मा का रन आउट मौका छोड़ा हालांकि इस ही गेंद पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए थे लेकिन बड़ा विकेट लेते तो मैच वहीं खत्म था।