पंत की 38 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी से दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के महज 11.4 ओवरों में 145 रनों के लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल प्रदेश पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए। उनकी पारी इतनी असरदार थी कि दूसरी छोर पर गौतम गंभीर दर्शक की तरह खड़े रहे। गंभीर ने 33 गेंदों में 30 रन बनाए।
इस टूर्नामेंट में पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 33 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इससे पहले निखिल गंगता के 40 रनों के दम पर हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली ने 11.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 148 रन बना लिए। (भाषा)