ऋषभ पंत ने दूसरे दिन के आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर 4,4,6,4,4 लगाते हुए अपना शतक मात्र 73 गेंदों में पूरा कर लिया। नाबाद 103 रन में पंत ने नौ चौके और छह छक्के लगाए और विकेटकीपर की जगह के लिए उन्होंने अपना दावा मजबूती से पेश कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया में पंत ने तोड़ा था धोनी का रिकॉर्ड (2018-19)
आखिरी बार जब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे तो इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन बनाकर विदेशी जमीन पर किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। यही नहीं पंत का शतक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर किसी भारतीय विकेटकीपर का पहला शतक है। यह आंकड़ा भी पंत के पक्ष में जा रहा है।(वेबदुनिया डेस्क)