जीत के बाद सीढ़ी पर बैठे हुए रोहित विराट मिले गले, वीडियो हुआ वायरल

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (12:06 IST)
टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके विराट कोहली ने अंतिम ओवर में अपना विकेट गंवा दिया था। टीम को तब 4 गेंदो में 5 रनों की जरूरत थी। विराट कोहली जब डगआउट में आए तो रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाकर कोहली का स्वागत किया।

इसके बाद जब मैच और करीब गया और भारत को 2 गेदों में 4 रनों की जरुरत थी तो हार्दिक पांड्या के बल्ले का किनारा लेती गेंद थर्ड मैन की सीमा को पार कर गई ।ऐसे यह मैच भारत ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेटों से जीत गया और टी-20 सीरीज 1-0 से जीत गया।

.@imVkohli @ImRo45

Scorecard  https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/FLvsIGc9sg

— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
सीढ़ियों पर बैठे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस शॉट के बाद तालियां बजाने लगे और एक दूसरे के गले भी मिले। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

The bond between these two is beyond perfection. Fans should understand this. #IndvsAus pic.twitter.com/qtklkMUsDQ

— Amit Mishra (@MishiAmit) September 25, 2022

टी-20 विश्वकप के विजेता ऑस्ट्रेलिया की यह खिताब जीतने के बाद इस प्रारुप में पहली हार थी।रोहित ने तीसरे और अंतिम मैच में छह विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘यह शानदार लम्हा था। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया। जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम प्रबंधन के रूप में अच्छा महसूस करते हैं।’’

रोहित ने कहा कि कभी कभी आप गलती भी करते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है क्योंकि गलती की गुंजाइश काफी कम होती है।उन्होंने कहा, ‘‘कई बार आप बहुत कुछ करने में गलती करते हैं। यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है। मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया। कभी-कभी ऐसा नहीं होता लेकिन यह एक सीख है जिसे हम अपनाएंगे।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी