51 रन जड़कर फॉर्म में लौटे रोहित, चाइल्ड फैन ने स्टेडियम में गले लगाया तो यह कहकर जीता दिल

Webdunia
शनिवार, 21 जनवरी 2023 (19:20 IST)
लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा के बल्ले से रायपुर में एक अर्धशतकीय पारी निकली। उन्होंने 51 रनों की पारी में जब शुुरुआत में छक्का लगाया तो यह रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम का पहला छक्का बना। 
<



The trademark Rohit Sharma PULL 

Follow the match  https://t.co/tdhWDoSwrZ #TeamIndia | #INDvNZ | @ImRo45 | @mastercardindia pic.twitter.com/wC0koqOxKb

— BCCI (@BCCI) January 21, 2023 >
<

Captain @ImRo45 provided the perfect start to the chase with a fifty and was #TeamIndia's  performer from the second innings 

< — BCCI (@BCCI) January 21, 2023 >इसके साथ ही जब उनसे मिलने एक बाल प्रशंसक मैदान पर मिलने आया तो उन्होंने उसे ऐसा करने दिया। यह ही नहीं उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को यह हिदायत भी दी कि वह उससे सवाल जवाब नहीं पूछे और जाने दे क्योंकि वह एक बच्चा है। रोहित शर्मा के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खासी तारीफ हुई।
<

Rohit Sharma told the security - "let him go, he's a kid".

Great gesture by the captain! pic.twitter.com/7Gz6nDHsV3

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2023 > <

Roz Raat Ki Kahaani... #IndvNZ pic.twitter.com/3DJ9ReGZub

< — Babu Bhaiya (@Shahrcasm) January 21, 2023 >
मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया।
 
 इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 51 गेंद में 50 रन और शुभमन गिल के नाबाद 40 रन (53 गेंद) से 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित ने अपने पसंदीदा पुल शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसमें से एक छक्के के लिये गया जो मैच का पहला छक्का भी रहा। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन पर फाइन लेग में ये छह रन बनाये।
 
हैदराबाद में पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर आत्मविश्वास से भरे गिल ने भी कुछ शानदार स्ट्रोक लगाये जिसमें फर्ग्यूसन पर लगा कवर ड्राइव शॉट लाजवाब रहा।
 
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह का ‘सीम मूवमेंट’ हासिल नहीं कर सके जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना आसान रहा।रोहित ने 13वें ओवर में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पर शिपले ने नीची गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया।

बड़ा स्कोर कुछ दूर ही है : रोहित
 
एकदिवसीय क्रिकेट में शतक के सूखे से गुजर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट की विशाल जीत के बाद कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं और बड़ा स्कोर "कुछ दूर ही है।"
 
रोहित ने मैच के बाद कहा, "मैं अपने खेल को थोड़ा बदलने की कोशिश कर रहा हूं। गेंदबाजों पर हमलावर होने की कोशिश रहती है और मुझे लगता है कि यह ज़रूरी है। मैं जानता हूं कि बड़े (निजी) स्कोर नहीं आये हैं लेकिन मैं उसके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं। वह कुछ दूर ही हैं।"
 
उल्लेखनीय है कि रोहित ने जनवरी 2020 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में सौ रन का आंकड़ा नहीं छुआ है, हालांकि शनिवार को वह अच्छी लय में नजर आये। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत के सामने 109 रन का मामूली लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 20.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 50 गेंदों पर 51 रन बनाये।
 
रोहित ने भारतीय गेंदबाजों के बारे में कहा, "पिछले पांच मैचों में गेंदबाजों ने वास्तव में कदम आगे रखा है। हमने उनसे जो कुछ भी मांगा है, उन्होंने आगे बढ़कर दिया है। आप आमतौर पर भारत में इस प्रकार की सीम मूवमेंट नहीं देखते, यह भारत के बाहर देखने को मिलता है। इन गेंदबाजों के पास गंभीर कौशल है। वे वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें इसका फल मिलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है।"
 
उन्होंने कहा, "हमने कल अभ्यास किया था और गेंद रोशनी के नीचे स्विंग हो रही थी। हमें पता था कि अगर उनके पास 250 रन होते तो यह हमारे लिये चुनौतीपूर्ण होता लेकिन लक्ष्य का पीछा करने का यही मतलब था। हमने पिछले मैच में बल्लेबाजी की, इसलिए विचार खुद को चुनौती देने का था। मुझे यकीन नहीं है कि मैं इंदौर (अंतिम गेम में) में क्या करूंगा। टीम के भीतर आत्मविश्वास उच्च है और यह देखना अच्छा है। वे (शमी और सिराज) लंबे स्पेल गेंदबाजी करने के लिये उतावले थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक टेस्ट सीरीज भी आने वाली है (ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध), इसलिए हमें खुद का भी खयाल रखने की जरूरत है।"