रोहित यदि यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो एकदिवसीय क्रिकेट में 9 हजारी बनने वाले वे दुनिया के 20वें बल्लेबाज होंगे। भारत में उनसे आगे मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धोनी (10,773), राहुल द्रविड़ (10,889), सौरभ गांगुली (11,363), विराट कोहली (11,609) और सचिन तेंदुलकर (18,426) हैं।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 5000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें वनडे में 5 हजारी बनने के लिए मात्र 10 रन की जरूरत है। वे इस मामले में सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे। डीन जोन्स ने जहां 5 हजार रन बनाने के लिए 128 पारियां खेली थीं, वहीं वॉर्नर ने अब तक 114 पारियां खेली हैं।
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत है। कुलदीप के 56 मैचों से 99 विकेट हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के 22वें गेंदबाज बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वनडे में विकेटों का शतक पूरा करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।