क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 'प्लेयर ऑफ द ईयर 2019' की रेस में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और इस वर्ष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 32 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नंबर 1 की पोजिशन पर बने हुए हैं। इस रेस में उन्हें टक्कर देने वाले 3 अन्य क्रिकेटर भी हैं, जिनमें से 2 भारतीय हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित ने इस साल 27 मैचों की 26 पारियों में 1427 रन ठोंके, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत रहा 57.04 और स्ट्राइक रेट रहा 89.52। इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रहा।
2. रोहित शर्मा को टक्कर देने वाले दूसरे क्रिकेटर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) हैं। 26 साल के शाई होप ने 2019 में 27 एकदिवसीय मैचों की 25 पारियों में 1303 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। होप का औसत 62.04 और स्ट्राइक रेट 77.74 है।
4. इस साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज 29 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर' की रेस में बने हुए हैं। शमी के बाद इस वर्ष न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 38, लॉकी फर्ग्यूसन ने 36, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 34 और भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 33 विकेट हासिल किए।