न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने की। रोहित शर्मा तो कीवी गेंदबाजों पर भूखे शेर की मानिंद टूट पड़े। उन्होंने 23 गेंदों में ही टी-20 में अपना 20वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया। टी-20 इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक था।
रोहित ने लोकेश को साथ लेकर पहले विकेट की भागीदारी में 9 ओवरों में 89 रन जोड़े। इसी स्कोर पर राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रोहित ने दूसरा छोर संभाले रखा। टीम इंडिया का स्कोर जब 92 रन था (10.4 ओवर), तब रोहित 65 रन पर आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।