मैच प्रिव्यू: साल की पहली सीरीज जीतने के करीब भारत, नजरें कप्तान रोहित पर

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (22:26 IST)
अहमदाबाद: हिट मैन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अजेय बढ़त बनाने के मकसद से उतरेगी।अगर कल मैच भारत के पक्ष में होता है तो यह भारत की इस साल की पहली सीरीज जीत होगी।

युवा खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम अच्छे फॉर्म में दिख रही है। रविवार को सीरीज के पहले और ओवरऑल 1000वें वनडे मैच में छह विकेट से शानदार जीत ने यकीनन टीम का मनोबल बढ़ाया है, जो पिछली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 0-3 की क्लीन स्वीप होने के बाद गिर गया था। पर अब टीम नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान पर नई सोच के साथ उतर रही है।

पहले वनडे में टीम ने शिखर धवन, उप कप्तान लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और अन्य कई सीनियर एवं पहली पसंद के खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। 22 वर्षीय युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लेकर गेंद के साथ अच्छा योगदान दिया। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए। वहीं अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अच्छी वापसी की और घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।

बल्लेबाजी में रोहित ने शानदार वापसी की और मैच विजयी अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा स्टैंड-इन ओपनर के तौर पर उतरे युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने 28 रनों की अच्छी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने 72 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाते हुए प्लेइंग इलेवन में मिले मौके को अच्छे से भुनाया।

दूसरे मैच में उप कप्तान लोकेश राहुल प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, जबकि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और अन्य कई खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जो पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

वहीं वेस्ट इंडीज की टीम बात करें तो स्थिर बल्लेबाजी अभी भी उसके लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। शीर्ष क्रम हो या मध्य क्रम ऐसा कोई बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है जो टिक कर खेल पाए और टीम को बड़ा स्कोर बनाने या लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करे। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर अकेले ही बल्ले और गेंद के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वेस्ट इंडीज टीम प्रबंधन यह समझता है कि सिर्फ वन मैन शो ही उसे सफलता नहीं दिला सकता। ऐसे में दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ALSO READ: स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, दूसरे स्थान पर मिताली बरकरार

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पतं (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी