खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया।सैतीस वर्ष के रोहित आस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में थे। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में सिर्फ 1 बार पचासा जड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट की 6 पारियों में वह 6 की औसत से 31 रन बना पाए थे। आखिरी टेस्ट के कारण खुद बाहर रहने का फैसला किया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर सुबह अभ्यास सत्र में भाग लिया।
हालांकि लग नहीं रहा कि रोहित शर्मा का बुरा फॉर्म जल्दी जाने वाला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी की अंतिम ग्यारह के लिए भी टीम में जगह बनाने में तकलीफ महसूस हो सकती है। वानखेड़े स्टेडियम में आज रणजी टीम के बीच अभ्यास मैच हुआ जिसमें रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्होंने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के लिये रविवार को एक बैठक में भाग लिया था जिसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के नये सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद थे। मुंबई को 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है।रोहित ने आखिरी बार मुंबई के लिये 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
Rohit Sharma is back where it all began—training with the Mumbai Ranji team! Preparation, passion, and focus in full swing.#RohitSharmapic.twitter.com/DWhqzyS1os
साल 2013 से शुरु हुआ रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अगर यहीं खत्म हो जाता है तो वह अपने 67 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 4301 रन बना पाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा।